फोटो प्रतीकात्मक
रामपुर उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है।यहां एक शख्स को लगभग सात बार सांप ने काटा है और शख्स इलाज करवा कर बच गया है।घटना के बाद सभी लोग हैरान है।बताया गया कि रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मिर्जापुर गांव का रहने वाला युवक एहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म में नौकरी करता है।सात महिने पहले उसका सामना नाग नागिन से हो गया था।उस दौरान एहसान ने लाठी से वार कर एक सांप को मार दिया था।फिल्मी कहानी की तरह दूसरे सांप ने एहसान से बदला लेने की तरह कई बार डसा लेकिन हर बार इलाज के बाद वह बच गया।इस सम्बन्ध में एहसान का कहना है कि वह बहुत गरीब है और मजदूरी कर जीवन यापन करता हूं,सांप कई बार मुझे डस चुका है मेरे चार छोटे-छोटे बच्चे हैं मैं और मेरा परिवार इन घटनाओं के बाद बराबर सहमा हुआ रहता है।वहीं ऐसी घटना से हर कोई हैरान है लोग इसे संयोग मान रहे है।
No comments:
Post a Comment