रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-हौसला बुलन्द चोरों ने राजातालाब थाना क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात में अलग अलग दो जगहों पर दरवाजे की कुंडी काट कर चोरी हो गयी।जक्खिनी पुलिस चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिहोरवा (द.) और राजातालाब पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कृष्णदत्तपुर के प्राथमिक विद्यालय मुंगवार के आंगनवाड़ी भवन का कुंडी तोड़ कर चोरी हुई l मिली जानकारी के अनुसार सिहोरवा (द.) प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने तीन कमरे का कुंडी काट कर स्टोर रूम में रखे चावल गेहू की बोरियो को ले जाने का प्रयास किया परंतु विद्यालय की बाउंड्री उची होने और चावल की बोरी भारी होने के कारण नही ले जा पाये।प्रधानाध्यापक जय कुमार और ग्राम प्रधान शिवसागर प्रजापति ने 112 नंबर पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जांच पड़ता की विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय कुमार ने पुलिस को चोरी की तहरीर दिया l और वही दूसरी तरफ कृष्णदत्तपुर मुगवार में वेदान्ता समूह द्वारा गोद लिए गए आगनवाड़ी केंद्र के दरवाजे की कुंडी काट कर हौसला बुलंद चोर 48 इंच की एलसीडी टीवी उठा ले गए l चोरी की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश यादव मौके पर पहुँच कर इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दिया।चोरी की जानकारी मिलने पर आगनवाड़ी कार्यकर्ती अनुराधा और वेदान्ता समूह की सुपरवाइजर संगीता भी मौके पर पहुंची l
No comments:
Post a Comment