जब जयमाल पर दुल्हन ने चलाये थप्पड़,बढ़ा विवाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 18, 2022

जब जयमाल पर दुल्हन ने चलाये थप्पड़,बढ़ा विवाद

 

हमीरपुर जिले में रविवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति के लड़की की शादी जलौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में होनी तय की थी।17 अप्रैल को दुल्हा बारात लेकर लड़की के गांव आया था।शादी की रश्में चल रही थी तभी जब जयमाल का समय आ गया जैसे ही दुल्हा ने दुल्हन को जयमाल पहनाया तभी न जाने किस बात पर दुल्हन गुस्से में आ गयी और दुल्हे के ऊपर थप्पड़ों की बारिश कर दी और स्टेज से चली गयी।इधर बारातियों और घरातियों में मारपीट होने लगी।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझौता कराते हुए शादी शुरू कराई।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।फिलहाल दुल्हन ने ऐसी हरकत क्योकि इसका जबाव पुलिस व परिजनों के पास नहीं है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad