रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- बीरभानपुर स्थित भागीरथी वाटिका लॉन में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कछवां थाना क्षेत्र के कोहड़िया जमुआ निवासी राहुल कुमार की अपाचे तथा चोलापुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर निवासी दिनेश कुमार की स्प्लेंडर सहित दो बाइक लान के पार्किंग स्थल से गायब हो गयी। गाड़ी चोरी होने की लिखित सूचना उक्त दोनों लोगों ने राजातालाब पुलिस को दी है जहां पुलिस जांच में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment