फोटो प्रतीकात्मक
बाराबंकी रेलवे का ठेका लेने वाली एक फर्म से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने सपा के गोसाईगंज अयोध्या के विधायक अभय सिंह समेत चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात पर लूट व रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा है कि इंजीनियर व प्रोजेक्टर मैनेजर की अलग-अलग तहरीर पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बाराबंकी दरियाबाद रेल पथ पर सफदरगंज,सैद खानपुर व दरियाबाद रेलवे स्टेशन के निर्माण का ठेका विभाग ने बेंगलुरु की फर्म गणेश इंजीनियरिंग वर्क्स को दिया है। इस फर्म के इंजीनियर ने रामसनेहीघाट थाने में दी गई तहरीर में कहा कि बीते 28 मार्च को उनके गाजीपुर प्लांट पर बाइक से विक्रम उर्फ बबलू खान व सोनू समेत तीन लोग पहुंचे और कहा कि उन्हें गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने भेजा है,रेलवे का जो भी कोई काम करता है 2% विधायक जी को देता है।इन लोगों ने मेरी जेब में रखा ₹7000 छीन लिया और कहा कि 2% विधायक को पहुंचा दो वरना जान से मार दिए जाओगे। इस तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी देने का अभियोग सपा विधायक अभय सिंह, विक्रम उर्फ बबलू खान, सुरेंद्र कालिया के खिलाफ दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment