चंदौली किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। अभियान की जानकारी देते हुए डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि जनपद में किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तिकरण हेतु यह अभियान 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लाभान्वित कराना मुख्य उद्देश्य है जिसमें रु0 1 लाख 60 हजार तक बन्धक मुक्त ऋण की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस योजना में अधिकतम ऋण की राशि रु0 3 लाख तक है जिसके द्वारा लाभार्थी पशुपालन, मछली पालन एवं कृषि से संबंधित जरूरतों के पूर्ती के लिये ऋण का लाभ उठा सकते हैं।जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की समस्त लंबित फाइलों का निस्तारण अभिलंब कराया जाना सुनिश्चित करें। पशुपालन, मत्स्य विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की लंबित फाइलों की सूची जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उपलब्ध करा दें ताकि फाइलों का तत्काल निस्तारण कराया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीला हवाली या लापरवाही कत्तई न की जाए।
इस साप्ताहिक कैंप के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित करने का कार्य भी किया जाएगा। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, सहायक जिला अग्रणी प्रबंधक अभिलाष साहा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मत्स्य, कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment