सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत जिला किसान सम्मेलन आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 10, 2022

सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत जिला किसान सम्मेलन आयोजित

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी मिर्जामुराद-भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही किसान हितैषी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के निमित्त  प्रारंभ किए गए सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत यह सम्मेलन सेवापुरी विधानसभा के खजुरी क्षेत्र में आयोजित किया गया ।जिसमे उन्नतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया ।पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत पूर्वक संचालित किया गया । कार्यक्रम में आये तमाम किसानो  को सम्मानित किया गया |मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहाँ की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , फसल बीमा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड योजना , प्रधानमंत्री सिंचाई योजना , नीम कोटेड यूरिया , स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना , किसान रेल योजना , उड़ान योजना , मत्स्य संपदा योजना और जीरो बजट फार्मिंग आधारित नेचुरल फार्मिंग योजना ने किसानों की आय को दोगुना करने में अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि किसानों के जीवन का कायाकल्प करने वाली व उनके जीवन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली इन सभी योजनाओं को किसान सभा के माध्यम से जन जागृति कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर लोगों के बीच प्रचारित - प्रसारित किया जा रहा है । इसके साथ ही किसान हितैषी योजनाओं के लाभार्थियों को भी भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सम्मानित किया जा रहा है ।

 विशिष्ट अतिथि सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब , किसान , शोषित , वंचित अनुसूचित जाति , जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन हो रहा है ।

जिला किसान सम्मेलन में प्रमुख रूप से  क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा काशीनाथ तिवारी ,किसान मोर्च के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह वीरू ,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर ,अरविंद सिंह पटेल ,प्रेम पाठक, पवन चौबे ,राम विलास पटेल,विक्रम पटेल, सुरेन्द्र बिन्द ,शशि प्रकाश सिंह, यतीश तिवारी,रमेश सिंह,रमेश पटेल,हौसिला पाण्डेय आदि प्रमुख पदाधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन संचालन प्रेम शंकर पाठक ने किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad