छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर कलेक्टर डा.सारांश मित्तर की जमकर क्लास ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि साइंस कॉलेज मैदान में किसान समृद्धि मेले के समापन अवसर पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को तलब किया और मेला ग्राउंड में ही पूछा कि जिले में प्रोटोकॉल नाम का विभाग काम कर रहा है या नहीं,कलेक्टर का जवाब आता इससे पहले उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल के अधिकारी करते क्या है। कलेक्टर ने जवाब दिया प्रोटोकॉल विभाग काम कर रहा है और अधिकारी भी तैनात। नाराज मंत्री ने फिर सवाल किया और पूछा कि मेले का आज तीसरा दिन है और उनको जानकारी भी नहीं है, सत्कार विभाग के अफसर करते क्या है। जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा से नाराज मंत्री ने दोबारा इस तरह की अपेक्षा न करने की हिदायत दी । बताया जा रहा है कि मंत्री को गुस्सा इसलिए आया कि उनके प्रभार वाले जिले में ही राज्य स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन किया गया था और उनको अधिकारिक रूप से जानकारी ही नहीं दी गई थी।
Post Top Ad
Saturday, April 16, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment