रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- आराजी लाइन ब्लॉक पर मंगलवार को मनरेगा के सामग्री के भुगतान में हो रही देरी को लेकर प्रधान संघ आराजी लाइन की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसके दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि मनरेगा द्वारा कराए गए पक्के काम की सामग्री के भुगतान में देरी के कारण फर्म के द्वारा हम ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि 25 अप्रैल तक मनरेगा द्वारा कराए गये पक्के कार्यों के सामग्री का भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रधान संगठन मजबूर होकर ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर अनिश्चित काल तक धरना पर बैठने तथा समस्त ग्राम पंचायतों में हो रहे कच्चे कार्यों को भी बंद कर सकता है कि चेतावनी दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल,राजेंद्र पटेल,श्री प्रकाश यादव,संतोष यादव, गौरीशंकर पटेल, रामराज पटेल, कैलाश मौर्य,शारदा सिंह उर्फ गुड्डू,रामबाबू, मनोज पटेल, संजीव कश्यप, श्यामलाल चौहान,संजय यादव,अजय दुबे,प्रदीप पाल इत्यादि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment