रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- एसपी देहात के आदेश पर राजातालाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को बढ़ैनी कला निवासी चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के यहां बढईनी कला के निवासी तथा गायब हुई लड़की के पिता ने प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। लड़की के परिवार के लोगों का आरोप था कि राजातालाब पुलिस तहरीर से कुछ आरोपियों का नाम निकालने का दबाव डाल रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी देहात के यहाँ जनसुनवाई कर रहे प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने तत्काल थानाध्यक्ष राजातालाब को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। राजातालाब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धारा 363,366 आईपीसी के तहत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment