रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका--प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात में हर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 75 अमृत तालाब की बात कही गयी। उसी क्रम में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा सोमवार को टिकरी ग्राम सभा के किषकिन्धापुर में अमृत तालाब की खुदाई शुरू हुई जिसमें वाराणसी के जिला अधिकारी एवं सीडीओ ने मनरेगा द्वारा मदद करने के लिए आदेश दिए।सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर कार्य करने एवं स्वत: रोजगार पाने की अपील करते हुए कार्य की शुरुआत करायी।जिसमें मुख्य रूप से वीडीओ काशी विद्यापीठ डॉक्टर रक्षिता सिंह, विमल कुमार, सेक्रेटरी अवनीश कुमार ,ग्राम प्रधान टिकरी सूर्य देव, रोजगार सेवक देवराज साधना ,प्रियंका ,आनंद यादव, पूजा तथा संजू आदि महिलाओं ने भागीदारी रही।
No comments:
Post a Comment