एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले,फैली सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 16, 2022

एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले,फैली सनसनी

 

प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतकों में महिला और 3 बच्चों की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या की गई है जबकि पति का शव फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के भागलपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पत्नी समेत तीन बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई है जबकि मुखिया का शव फंदे से लटकता मिला। मृतकों में राहुल तिवारी उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और बच्चे माही 12, पीहू 7 और बेटा पोहू 5 वर्ष बताये जा रहे हैं। घटना की जानकारी होने पर पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक राहुल तिवारी भागलपुर गांव में परिवार के साथ रहता था वह मूल रूप से कौशांबी का रहने वाला था। राहुल तिवारी नवंबर 2001 से किराए के मकान में रहकर पशु खरीद कर बेचने का काम करता था। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि राहुल के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad