पकड़े गये चार फर्जी अधिकारी,जानें मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 5, 2022

पकड़े गये चार फर्जी अधिकारी,जानें मामला

 

आगरा जिले के माता वैष्णो देवी इंटर कालेज में स्ट्रांग रूम खुलवाने के चक्कर में एक फर्जी मजिस्ट्रेट का दस्ता पकड़ा गया है। बताया जाता है कि कालेज स्टाफ को शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना चुपके से पुलिस को दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मजिस्ट्रेट सहित उनका स्टाफ फर्जी निकला। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा है कि थाना इरादत नगर के कुर्रा चित्तरपुर स्थित माता वैष्णो देवी इण्टर में सुबह 8:45 बजे केन्द्र पर हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा चल रही थी।तभी बोलेरो गाड़ी से चार लोग पहुंचे गाड़ी पर भारत सरकार और जिला मजिस्ट्रेट एनसीआरबी लिखा हुआ था।परीक्षा केन्द्र में चेकिंग करने के बाद इन लोगों ने केन्द्र व्यवस्थापक पर स्ट्रांग रूम खोलने का दबाव बनाया।शक होने पर केन्द्र व्यवस्थापक ने उनसे परिचय पत्र मांगा।लेकिन एक भी व्यक्ति अपना परिचय पत्र नहीं दिखा पाया।केन्द्र व्यवस्थापक ने मामले की सूचना डीआईओएस को दी,डीआईओएस के निर्देश पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।बाद में तहरीर मिलने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad