धूमधाम से निकली मां शीतला ध्वजा यात्रा,उमड़ी भारी भीड़ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 17, 2022

धूमधाम से निकली मां शीतला ध्वजा यात्रा,उमड़ी भारी भीड़

गाजे बाजे के साथ किया गांव का भ्रमण

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी मिर्जामुराद- देश में हो रहे महामारी से निजात पाने के लिए नवरात्रि के बाद परंपरा अनुसार अठगावा मेला के दौरान खालिसपुर, गौर,अमीनी गांव से मुन्नू भगत,लालजी भगत,नखड़ू भगत,राजपथ भगत, हीरा भगत,तथा श्रीनाथ भगत के नेतृत्व में विधिवत हवन पूजन करने के उपरांत ढोल नगाड़े के साथ हजारों मां के भक्तों ने धूमधाम से ध्वजा यात्रा निकाली।ध्वजा यात्रा के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने मां शीतला के पुजारी मुन्नू भगत व लालजी भगत सहित सभी भगत जनो को माला पहनाकर आशीर्वाद लेते हुए स्वागत किया।और गांव का भ्रमण करते हुए ढोल नगाड़े के साथ नाचते व मां की जयकारा लगाते,पचरा गीत गाते हुए अदलपुरा स्थित शीतला धाम में दर्शन के लिए भारी भीड़ के साथ भक्तजन रवाना हुए। मां शीतला के दरबार में रात्रि विश्राम के बाद भोर में दर्शन तथा हवन पूजन के बाद भक्तजनों द्वारा  बड़े-बड़े झंडा भी चढ़ाया जाएगा। परंपरा अनुसार रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन पुनः वापस आते हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad