रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- काशीहिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. गुरूप्रसाद सिंह को सहकारिता मंत्रालय का राष्ट्रीय सलाहकार बनाये जाने पर उनका विश्वविद्यालय स्थित अध्यापक निवास पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । अभिनंदन करते हुये प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि प्रोफेसर गुरूप्रसाद सिंह को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का सदस्य सलाहाकार परिषद बनाये जाने से किसानों और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गयी है । प्रोफेसर गुरू प्रसाद सिंह की कुशल कार्यशैली एवं समूह के निर्माण और उसकी उपयोगिता हेतु उनका दशकों से चल रहा चिन्तन और समर्पण निश्चित ही राष्ट्रीय सहकारिता विभाग के लिये बहुत उपयोगी एवं कारगर साबित होगा। प्रबुद्धजन काशी के संयोजक डॉ.संजय सिंह गौतम ने कहा कि डॉ. गुरू प्रसाद सिंह के मार्ग दर्शन में भारत का सहकारिका विभाग दुनिया मे महत्वपूर्ण स्थान बनायेगा।अभिनंदन मे प्रमुख रूप से श्री काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह जन कल्याण फाउंडेशन के अरूण कुमार सिंह , स्वामी सहजानंद विचार मंच के अनिल कुमार सिंह, राची केन्द्रीय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह , भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के गगन प्रकाश यादव, आईकान के नीरज सिंह सहित इत्यादि सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment