लोहिया महाविद्यालय में स्मार्टफोन का हुआ वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 18, 2022

लोहिया महाविद्यालय में स्मार्टफोन का हुआ वितरण

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में बीए /बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र/ छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। वितरण के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक तोयज कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया  गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने किया ।नोडल अधिकारी डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के 583 छात्र छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किया गया।छात्र छात्राओं के मन में उत्साह था तथा उन्हें तकनीकी युग में ज्ञान प्राप्त करने का यह स्मार्टफोन  सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। ग्रामीण परिवेश में अध्ययनरत इन छात्राओं में अपार संभावनाएं होती हैं लेकिन इस स्मार्टफोन एवं तकनीकी युग में   ये  छात्र-छात्राएं आसमान को छूने की ललक इनमें साफ झलक रही थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर काशीनाथ सिंह, डॉ अरुण कुमार राय ,डॉ सुमन लता देवी ,डॉ बृजेश कुमार जायसवाल, डॉक्टर नरेंद्र नारायण राय ,डॉक्टर सुप्रिया राय, डॉक्टर अखिलेश मिश्र, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर सरिता राय, डॉक्टर राजेश राय, डॉ सुनील दुबे,डॉक्टर माया सिंह ,डॉक्टर अंशु सिंह, डॉक्टर विमलेश सिंह ,डॉ विनय सिंह ,डॉक्टर सरजू यादव ,डॉक्टर प्रमोद वर्मा ,डॉक्टर दीपक मिश्रा, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ शशि कला पाठक ,आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन डॉक्टर कृपा शंकर पाठक ने किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad