रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा बाबा साहब के विचारों पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन मनरेगा मजदूर यूनियन के कार्यालय राजातालाब में किया गया। विचार गोष्ठी का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया ।विचार गोष्ठी में बात रखते हुए साझा संस्कृति मंच की जागृति राही ने कहा कि आज के दिन हम एक ऐसे महापुरुष की जयंती मना रहे है जिसने समाज मे महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने हेतु जीवन पर्यंत कार्य किया ।उन्होंने कहा कि संविधान पर जितना खतरा बढ़ेगा उतना ही बाबा साहब का मान सम्मान बढ़ता जाएगा,उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती आज समाज के सभी वर्गों के लोग मना रहे है ।मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने गोष्ठी में कहा कि वर्तमान सरकार संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है परंतु सरकार शायद भरम में है देश मनुस्मृति से नही बल्कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान से चलेगा ।आज हम सब संविधान की शपथ ले रहे है कि हम इसकी सुरक्षा करेंगे ।उन्होंने कहा कि समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है जिसको बर्दास्त नही किया जाएगा ।मनरेगा मजदूर यूनियन हमेशा से ही एक ऐसे समाज की परिकल्पना पर काम कर रही है जिसमे किसी भी प्रकार की कोई गैर बराबरी न हो ।हमलोग आगे भी इसी प्रयास को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे ।रैली में रेनू,पूजा,श्रद्धा, मुश्तफ़ा,राधा,कुसुम,साधना,खुशबू,संगीता,पूनम,शशिकला,रचना,रीना,रानी,निशा,लालबहादुर,हीरावती,चंद्रमा,लालधर,सहित सैकड़ों मजदूर शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment