रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जल जीवन योजना के तहत जल आपूर्ति विभाग द्वारा रविवार को मोहनसराय गांव में ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा की मौजूदगी में पेयजल स्रोतों की जांच कर ग्रामीणों को अभियान के तहत ट्रेनर विकास पांडेय ने स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।जिसके दौरान पेयजल स्रोतों की जांच करने के उपरांत ग्रामीणों को शुद्ध जल के मानक के बारे में जानकारी देते हुए जल में तत्व की जीडीएस जांच कर बताया कि जल में कितनी शुद्धता है। यदि तीन सौ टीडीएस है तो वह जल शुद्व है अगर तीन सौ ऊपर टीडीएस है तो समझे कि जल हानिकारक है उसे उबाल कर पीना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कुमार पटेल बिंदी ,दिनेश मिश्रा उर्फ छुन्नन, ट्रेनर अनिरुद्ध यादव ,विकास पांडेय, अनुराग यादव ,पुनीत गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment