विधायक ने फसल बीमा पाठशाला का किया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 28, 2022

विधायक ने फसल बीमा पाठशाला का किया शुभारंभ

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया - प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के दौरान आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मातलदेई गौरा स्थित  जन सेवा केंद्र पर बुधवार को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पूर्व महामंत्री युवक मंगल दल बसंत लाल मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित देशव्यापी फसल बीमा पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल तथा अपना दल जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम आयोजक संजय कुमार मौर्या ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कृषि एवं किसान कल्याण के योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री फसल सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रम कार्ड एवं पशुपालन संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।संजय कुमार मौर्या ने कृषि एवं पशुपालन की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन बसंत लाल मौर्या ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अनूप सिंह,रविंद्र नाथ सिंह, गौरी शंकर सिंह, प्रांजल सिंह, राधेश्याम पटेल ,भाई राम पटेल,मुन्ना लाल पटेल, महेंद्र शर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad