रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका-नगवा स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को गायत्री साधकों द्वारा नवरात्र में किए गए साधना व अनुष्ठान का पूर्णाहुति शक्तिपीठ की मातृ शक्तियों द्वारा सकुशल संपन्न कराया गया। जिसके दौरान यज्ञशाला में 12 कुंडीय हवन कुंड पर सैकड़ों गायत्री साधकों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ आहुति समर्पित किया। संस्कारशाला में कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के संस्कार भी कराए गये। मंचीय मातृ शक्तियों द्वारा सभी गायत्री साधकों को नवरात्रि साधना से उत्पन्न हुई उर्जा को श्रेष्टदिशा में नियोजित करने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment