पांच लोगों की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 18, 2022

पांच लोगों की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

 

प्रयागराज जिले में विगत दिनों एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।आरोपियों ने कथित तौर पर नवाबगंज में इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था।दूसरी तरफ मृतक राहुल तिवारी के ससुराल के अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।बताया गया कि सुसाइड नोट में जिक्र किए गये 11 आरोपियों के भूमिका की जांच चल रही है।एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच जारी है,उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में जितने भी आरोपियों के नाम हैं उन्हें पूछताछ के बाद जेल भेंजा जायेगा।बताया गया कि नवाबगंज खागलपुर गांव में शनिवार को सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया था जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।पशु कारोबारी राहुल तिवारी का शव आंगन में फंदे से लटका मिला था,जबकि पत्नी प्रीति, बेटी माही,पीहू और पोहू शव मिला था,चारों की हत्या धारदार हथियार से की गयी थी।मृतक राहुल तिवारी खागलपुर में किराये के मकान में रहता था और जमीन को लेकर ससुराल वालो से विवाद चल रहा था।सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन हुआ था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad