रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- लठिया गांव में शुक्रवार को सुबह 9 बजे 137 गंगा टास्क फोर्स तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा चलाए जा रहे तालाब स्वच्छता अभियान के दौरान सूबेदार किशोर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुधीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद अनिल सिंह, सूबेदार किशोर सिंह,विरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पंचकोशी रोड के किनारे स्थित तालाब से जलकुंभी निकालकर साफ सफाई किया।और उक्त तालाब को अंबेडकर अमृत तालाब नाम से नामकरण करने के उपरांत चारों तरफ तालाब के किनारे केली समेत 151 फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया। जिसके दौरान सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह ने मां गंगा व पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा जल संरक्षण हेतु जागरूक करते हुए लोगों को शपथ दिलाया। और तालाब के किनारे लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए ग्राम प्रधान से अपील किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पर्यावरणविद अनिल सिंह, सुधीर सिंह ,ग्राम प्रधान कपिल देव, रमेश बिंद सत्या, सूबेदार फूलचंद, सूबेदार श्रवण कुमार सहित गंगा टास्क फोर्स के टीम के साथ समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment