राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब तहसील पर रविवार को दोपहर में कामरेड डॉ श्याम लाल मौर्या की अध्यक्षता में भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तहसील कमेटी राजातालाब द्वारा महंगाई के खिलाफ जुलूस तथा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
विधानसभा चुनाव के पश्चात डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी से हुई महंगाई को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी राजातालाब द्वारा महंगाई के खिलाफ राजातालाब बाजार से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए राजातालाब तहसील पर पहुंचकर धरने पर बैठ गये। धरना के दौरान तहसील कमेटी राजातालाब के मंत्री लालमणि वर्मा ने कहा कि देश की जनता के किसी वर्ग की कमाई में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है आज रोज कमाने खाने वाले जनता के सामने भोजन के लिए बहुत जबरदस्त संकट पैदा हो गया है।जिसके दौरान रसोई गैस,डीजल,पेट्रोल के दाम आधा किए जाय तथा डीजल पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी रोकी जाय व किसानों को डीजल आधे दाम पर दिया जाय। इन तीन सूत्री मांग पत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन कामरेड लालमणि वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से का.लालमणि वर्मा,शिव शंकर शास्त्री,रामचंद्र शास्त्री, रामभरोस,श्यामलाल मौर्य, सियाराम यादव, कमला प्रसाद ,दूधनाथ, रामगोपाल, बेचन प्रसाद, मुन्नीलाल, मुरलीधर, रमाशंकर,सागर प्रसाद,सोहनलाल, विवेक मनोज इत्यादि कामरेड लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment