रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-अवलेशपुर स्थित विश्वकर्मा नगर कॉलोनी के सड़क का हाल खस्ताहाल हो गया है।केंद्रीय विद्यालय संगठन सेवानिवृत्त शिक्षिका नीलम सिंह ने बताया कि इस कॉलोनी में रास्ते को लेकर काफी दुर्व्यवस्था है।कॉलोनी वासी कच्चे उबड़ खाबड़ रास्ते से जाने के लिए मजबूर है।कॉलोनी में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है। स्कूल आने जाने वाले बच्चे व बुजुर्ग कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसके अलावा कॉलोनी में जल निकासी के लिए नाले की व्यवस्था न होने के कारण बरसात के दिनों में रास्ते में जलजमाव तथा कीचड़ जमा हो जाता है जिसकी वजह से आवागमन को लेकर कॉलोनी की स्थिति और भी खराब हो जाती है।इन समस्याओं को लेकर कॉलोनी वासियों के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन सेवानिवृत शिक्षिका नीलम सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया।लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
No comments:
Post a Comment