तकनीकी दक्षता छात्रों हेतु आवश्यक - राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 9, 2022

तकनीकी दक्षता छात्रों हेतु आवश्यक - राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु'

 


टेबलेट पाकर छात्रों के खिल उठे चेहरे

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय भैरवतालाब में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुक्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के क्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु राज्यमंत्री आयुष ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के कर कमलों द्वारा छात्रों को 170 टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के संरक्षक राधे मोहन सिंह एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने किया। मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह तोयज एवं प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार द्वारा देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण 

टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण के नोडल अधिकारी डॉ रणधीर सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन के एस पाठक ने किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करना सरकार की प्राथमिकता में है। युवा पीढ़ी को सशक्त कर भारत वैश्विक पटल पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार सिंह ,डॉ अरुण कुमार राय, डॉ सुमन लता, डॉ नरेंद्र नारायण  राय, डॉक्टर बृजेश कुमार जायसवाल ,डॉ मनोज कुमार यादव ,ड़ा. सुशील कुमार दुबे, डॉ सुप्रिया राय, डॉ.धर्मेंद्र कुमार .डॉ.अखिलेश मिश्रा, डॉ अविनाश राय ,डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ.सरजू यादव, ड़ा. सरिता राय, डॉ शशि कला पाठक ,डॉ माया सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad