रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी- कपसेठी थाना क्षेत्र के सकलपुर स्थित कपसेठी से कछवा रोड पर सोमवार को दोपहर में सड़क पार करते समय बाइक के चपेट में आने से 14 वर्षीय रितिक कुमार सोनी नामक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उक्त घायल को एंबुलेंस से कछवा रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलपुर निवासी रितिक कुमार सोनी अपने रिश्तेदारी रूपापुर से बस में सवार होकर अपने गांव सकलपुर पहुंचने पर बस से उतर कर सड़क पार करते समय कछवा रोड के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसके दौरान बाइक सवार चौरी थाना क्षेत्र के कल्लू के पाही,भरोसगंज निवासी भी घटनास्थल पर असंतुलित होकर गिर गया जिससे हल्की चोट लगी।
No comments:
Post a Comment