बिहार विधानसभा की बोचहां सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे ने बिहार का राजनीतिक महौल गरमा दिया है।राज्य का प्रमुख राजनीतिक दल राजद इस सीट पर अपनी जीत से काफी उत्साहित दिख रहा है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नजर में बोचहां में राजद की जीत डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों का नतीजा है।बता दें कि कुछ दिनों पूर्व विधान परिषद चुनाव के बाद उच्च सदन में भी राजद की शक्ति बढ़ी है और अब विधानसभा में भी राजद का एक विधायक बढ़ गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, बदहाल शिक्षा,स्वास्थ्य से त्रस्त जनता ने इन्हें परास्त किया है।उधर राजद कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ मीडिया से बात करते हुए जगदानंद ने कहा कि सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा प्रकट हुआ है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment