लखनऊ उ०प्र०अलीगंज केन्द्रीय विद्यालय के पास एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का बीच सड़क गला काट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ उसके बाद पति ने चापड़ से हमला कर दिया।बताया जाता है कि बीकेटी निवासी राजकुमार की शादी 11वर्ष पूर्व विकास नगर निवासी रिंकी के साथ हुई थी।राजकुमार बेवरेज कम्पनी में काम करता था और रिंकी अपने मायके में पास के घरों में झाडू और पोछा का काम करती थी।पुलिस का कहना है कि राजकुमार और रिंकी में हमेशा झगड़ा होता रहता था।रिंकी उससे अलग रहती थी।शुक्रवार की शाम को वह काम करने के लिए साइकिल से निकली थी जिसे राजकुमार ने रोक लिया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी,इसी बीच राजकुमार ने रिंकी के ऊपर चापड़ से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चापड़ समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment