नव वर्ष पर कार्यकर्ता स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 4, 2022

नव वर्ष पर कार्यकर्ता स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- हिंदू नव वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अवलेशपुर स्थित अपने आवास पर जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहप्रभारी सुनील ओझा एवं विशिष्ट अतिथि के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा , रोहनिया पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम का संचालन राकेश मिड्ढा ने किया।समारोह में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र तथा जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार सिंह व जिला सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ शशिकांत प्रजापति ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में बताया कि " जो पाया उसमें खो न जायें, जो खोया उसका स्मरण सदैव रहे " एवं उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से ही कमर कस के बलिदान करनें को तैयार रहें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवशंकर , डॉ अनिल त्रिपाठी, विनोद सिंह, शशि प्रजापति, नारायणी सिंह,जय प्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, चन्द्रशेखर, मनोज यादव, विनय सिंह, संजय केशरी, जितेन्द्र केशरी, सुभाष पटेल, सुधीर वर्मा, मिलन मौर्य, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, संजय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह आर्य, सच्चन केशरी, विश्वजीत कुमार, मिथलेश कुमार, राजाराम प्रजापति, मनोज गुप्ता, एवं अन्य सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad