कुल 310 मतों में 303 मत पड़े
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- विकासखंड आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को विधान परिषद सदस्य का मतदान सकुशल संपन्न हुआ।जिसके दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल और विधायक सेवापुरी नीलरतन पटेल ने भी मतदान किया।मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ।जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 310 थी जिनमें से 303 लोगों ने मतदान किया।जबकि प्रत्याशी भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने एजेंट से मतदान के बारे में जानकारी लेते रहे।मतदान के दौरान आराजी लाइन ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी ने भी पहुंच कर मतदान के बारे में जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment