रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी-कपसेठी थाना क्षेत्र मटुका गांव के तक्खु की बवली बाजार में गुरुवार को 30 वर्षीय कंचन पटेल नामक एक विवाहिता की फावड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची कपसेठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नीरज पांडेय मौके पर पहुँच गए। बताते हैं कि मटुका गांव के तक्खु की बावली निवासी 27 वर्षीय राखी पटेल पुत्री बजरंगी पटेल ने कंचन पटेल को फोन कर अपने घर पर बुलाया जहाँ फावड़े से गर्दन पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतका कंचन पटेल बाजार में ही भूमि नाम से एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका बताई गई है। मृतका के पति संजय पटेल मिर्जापुर में भूमि परीक्षण अधिकारी बताए गए हैं ।वही मृतक के देवर राजीव कुमार सिंह पटेल ने बताया कि मेरी भाभी कंचन पटेल को कपड़ा कटिंग के लिए बुलाई थी। मृतक के देवर ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment