रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - राजातालाब तहसील में उप जिलाधिकारी उदयभान सिंह के निर्देश पर तीन लेखपाल निलंबित कर दिए गये हैं जिसे लेकर राजातालाब तहसील में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के कई गांव में लोगों ने संबंधित लेखपालों के खिलाफ भष्ट्राचार करने और पैसे लिए जाने का आरोप भी लगाया था।दो लेखपाल ने घरौदी में नाम दर्ज करने के लिए पैसे लिए थे जबकि एक लेखपाल जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद तालाब पर कब्जे किए जाने की शिकायत पर न तो कब्जा हटाने के लिए कोई कार्यवाही किया और न ही जांच आख्या समय से प्रस्तुत किया।उप जिलाधिकारी राजातालाब उदय भान सिंह ने बताया कि उक्त लेखपालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच करायी गयी जिसमें आरोप सही मिलने के बाद कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment