रिपोर्ट- त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत मोहनसराय ओवरब्रिज नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी,मौत की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक व मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गाँव निवासी राधेश्याम पटेल 45 वर्ष अपने पत्नी गीता देवी 42 वर्ष के साथ शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपने बाइक से बेटी की दवा लेने बीएचयू के लिए निकले थे जैसे ही मोहनसराय ओवरब्रिज पर पहुँचे ही थे कि राजातालाब के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही गीता देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और ट्रामा सेंटर जाते जाते राधेश्याम पटेल की भी मौत हो गयी,घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है।मृतक के पास एक पुत्र व पाँच पुत्री है।एक पुत्र व एक पुत्री की शादी कर चुके थे।मृतक पेशे से पावरलूम संचालक है।वही इस बाबत चौकी प्रभारी मोहनसराय कुमार गौरव सिंह का कहना रहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजने के साथ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment