मारूफपुर पुलिस चौकी के नवागत प्रभारी को ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया सम्मानित
रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन
चन्दौली चहनियां मारूफपुर पुलिस चौकी के नवागत चौकी प्रभारी एसआई दीपक कुमार पाल को ग्रामीणों ने पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख चहनियां रामअवध यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।अपने सम्मान से अभिभूत चौकी प्रभारी दीपक पाल ने कहा कि चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के न्याय की किरण को पहुंचाऊंगा। मूलतः प्रयागराज जिले के निवासी दीपक पूर्व में शिक्षक भी रह चुके हैं। अब तक ये जिले में चौकी प्रभारी आलू मिल, चौकी प्रभारी कैलावर, चौकी प्रभारी डेढ़ावल, थाना सैयदराजा, क्राइम ब्रांच आदि जगहों पर अपनी कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता एवं न्याय प्रियता की छाप छोड़ चुके हैं। बकौल दीपक उन्होंने पुलिस की नौकरी सिर्फ वेतन पाने के लिए नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति को बिना किसी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, ऊंच- नीच की भावना से प्रेरित हुए न्याय देने के लिए ज्वॉइन की है। वेतन पाने के लिए बहुत सी नौकरियां हैं, जो मैं कर सकता था। किंतु पुलिस में रहकर अंतिम व्यक्ति के साथ इंसाफ कर सकूं, जनता का पुलिस के प्रति विश्वास जीत सकूं, यहीं मेरी कामयाबी होगी और यह विचार मैंने अपने एसआई पिताजी और एसआई चाचाजी से सीखी है, जो मेरे आदर्श हैं।
इस अवसर पर राकेश यादव रौशन, डॉ. नदीम अशरफ, सूर्यनाथ प्रधान, डॉ. राजेश निषाद, पिंटू रसराज, राजेश यादव, सुड्डू, शिवदास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment