रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 10 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए विधायक निधि से धन निर्गत किया था। उनमें से एक शिवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज विधायक ने रिमोट का बटन दबाकर स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गरीब के बच्चों को निशुल्क शिक्षा तो सरकार दे ही रही है, निशुल्क आधुनिक शिक्षा देने के लिए विधायक निधि से स्मार्ट क्लास बनवा रहा हूं। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं मिले यही मेरा लक्ष्य है।स्थानीय पार्षद चल्लू ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरद यादव, अनूप जायसवाल, शुभम गुप्ता, आशीष भट्टाचार्य, कन्हैया यादव, गोलू केसरी, प्रवीर भट्टाचार्य, सोपी यादव, सुनील चौरसिया, पप्पू गुप्ता, सुशांत भट्टाचार्य सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment