रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - स्थानीय थाना क्षेत्र के शहावाबाद जीटी रोड के किनारे स्थित देवनाथ मिश्रा के मकान के बरामदे में खड़ी स्प्लेंडर बाइक यूपी 65 बीएफ 2787 रात में चोरी हो गयी। जिसकी सूचना मोहन सराय चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह को दी गयी। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस ने बाइक चोरी होने की जांच पड़ताल शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनाथ मिश्रा रोज की भांति मंगलवार की रात में अपने मकान के बरामदे में अपनी बाइक खड़ी कर अन्दर सोने के लिए चले गये।सुबह होने पर देखा कि बरामदे में खड़ी बाइक गायब थी। जिसकी आसपास में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसके बाद रोहनिया पुलिस को बाइक चोरी होने की सूचना दी।
No comments:
Post a Comment