बसपा इस मौके पर दिखाएगी ताकत,अम्बेडकर जयंती पर होंगे कार्यक्रम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 13, 2022

बसपा इस मौके पर दिखाएगी ताकत,अम्बेडकर जयंती पर होंगे कार्यक्रम

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मंडलों पर मनाते हुए अपनी ताकत दिखाएगी।मिली जानकारी के अनुसार जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।लखनऊ मंडल की जयंती गोमती नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक में आयोजित की जाएगी। इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल हो सकती है! बताया गया कि कोरोना काल के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में इसे मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष अपने जिले से लोगों को लेकर मंडल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बसपा इसके सहारे यह बताने की कोशिश करेगी कि आज भी उनकी ताकत कम नहीं हुई है। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने अभी पुष्टि नहीं की है। इस मौके पर झांकियां निकाल कर गोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad