विधायक के बाडीगार्ड गिरफ्तार, असलहा जब्त - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 10, 2022

विधायक के बाडीगार्ड गिरफ्तार, असलहा जब्त

 

बिहार पटना राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव के दो निजी बॉडीगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप में बताया गया कि  दोनों हथियार के बल पर इलाके में भय पैदा कर रहे थे। दोनों को खगौल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दानापुर एसडीओ और एएसपी के संयुक्त आदेश पर की गई है। एसएसपी डॉक्टर मानव जीत सिंह ढ़िल्लों ने बताया कि गिरफ्तार पालीगंज निवासी भीम प्रसाद और भोजपुर निवासी विजय प्रसाद यादव के पास दो बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर और 185 कारतूस जब्त किए गए हैं। इन हथियारों के लाइसेंस जम्मू कश्मीर से निर्गत हुए थे जिनका पंजीयन पटना जिले में नहीं कराया गया था। एसएसपी ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है जो अपनी जान माल की रक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस पर हथियार लेते हैं मगर दूसरों के बॉडीगार्ड बन जाते हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad