मैनपुरी उ०प्र०सिपाही के कमरे में एक छात्रा को देखकर सिपाही की पत्नी आग बबूला हो गयी और सिपाही के साथ अवैध सम्बन्ध होने का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया।प्रारम्भिक जांच में एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार आगरा के कागारौल क्षेत्र के सिपाही रियाजुद्दीन की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी।तीन साल पहले पति पत्नी के सम्बन्ध बिगड़ गये।पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी।इसी बीच सिपाही का बांदा से मैनपुरी स्थानांतरण हो गया।वह पुलिस लाइन में स्थित कमरे में रहने लगा ।बताया जा रहा है कि गुरूवार तड़के सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंची और बताया कि सिपाही के साथ बांदा की एक छात्रा उसके कमरे में मौजूद है।पुलिस को जानकारी देने के बाद सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ पुलिस लाइन पहुंची और आवास पर हंगामा शुरू कर दिया इस दौरान खीचतान में सिपाही और छात्रा की पिटाई भी कर दी गयी।पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है फिलहाल सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment