एसआई समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड.... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 1, 2022

एसआई समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड....

                  

यूपी सभंल जिले के बहजोई थाने में तैनात दरोगा और तीन सिपाहियों को एसपी ने सस्पेड़ कर दिया है।बताया जा रहा है कि दरोगा और पुलिसकर्मियों का अपने कमरे में बैठकर जुए के आरोपियों को छोड़ने की एवज में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।एसपी ने निलंबित करने के बाद मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है। कहा जा रहा है कि बहजोई के गांव में जुआ पकड़ा गया था।स्थानीय स्तर पर ही जमानत देने के लिए रिश्वत वसूली गई थी।इस मामले में जमानत को लेकर युवक आधार कार्ड लाने की भी बात करता हुआ नजर आ रहा है। किसी ने शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जैसे यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।वायरल वीडियो में एक युवक से पुलिसकर्मी रिश्वत की बात करते हैं फिर वह युवक उपनिरीक्षक को रिश्वत के रुपए देता है युवक दरोगा से रुपए गिनने की बात करता है। वीडियो में दरोगा पूरी शिद्दत से रुपए की गिनती करते हुए दिखता है। निलंबन की कार्रवाई किए जाने के बाद एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस पूरे मामले में जो युवक रुपए दे रहा है उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad