उड़ीसा भुवनेश्वर मयूरभंज इलाके से शनिवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां जिला कलेक्टर विनीत भारद्वाज के काफिले पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर जसीपुर से बारीपदा जाने के लिए निकले थे इसी दौरान प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया।बताया जा रहा है कि ग्रामीण लंबे समय से पंचायत भवन बनवाने की मांग कर रहे थे जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने लगे और विरोध में सड़क जाम और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मयूरभंज जिले के एसपी ऋषिकेश मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। एसपी ऋषिकेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, हम कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment