रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-/लंका-गंगा ग्राम रमना मे सृजन सामाजिक विकास न्यास ,एन एस एस बी एच यू ,ब्लड बैक बीएचयू के संयुक्त तत्वाधान में जिला गंगा समिति के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण के ब्रान्ड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता पर्यावरण की शपथ दिलायी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजली बिभाग के निदेशक शेष बघेल ने खुद रक्तदान कर शुरुआत करायी।जिसमे समन्वयक कनुप्रिया के साथ 50 कैडेटो ओर 11 सम्मानित ब्यक्तियो ने रक्तदान किया। ग्राम प्रधान अमित पटेल समेत सभी ग्राम वासियो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए बिशिष्ट अतिथि राकेश सिंह बी एस ए ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं की नेक पहल हेतु सराहना करते हुए इसे आगे बढाने के लिए आह्वान किया।ब्लड बैंक के इन्चार्ज डा एस के सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
No comments:
Post a Comment