50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 1, 2022

50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-भदरासी स्थित 50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी के प्रयास से शुक्रवार को अधीक्षक डा.नरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का एक दिवसीय पंचकर्म के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने पंचकर्म विधा के लाभ तथा अस्पताल में पंचकर्म चिकित्सा की स्थिति का वर्णन किया।प्रशिक्षण कार्यशाला में भदोही जिले के समस्त हेल्थ वैलनेस सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को डॉक्टर सनातन राय तथा डॉ अर्चना राय द्वारा विभिन्न प्रकार के पंचकर्म जैसे स्नेहन,स्वेदन, सर्वांगश्वेद, कटिबस्ती, जानु वस्ती,नस्य, शिरोधारा इत्यादि का सैद्धांतिक तथा रोगी के ऊपर व्यावहारिक जानकारी दी गयी। इसके पूर्व पिछले सप्ताह वाराणसी जनपद तथा चंदौली जनपद के सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद भदोही के डॉक्टर नित्यानंद यादव, डॉ जितेंद्र डॉ बृजलाल पटेल, डॉ विजया ,डॉ जयप्रकाश, डॉ सुमन कुशवाहा, डॉक्टर ममता राही उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad