वाराणसी रोहनिया- जगतपुर स्थित श्रीराम वाटिका लॉन में गुरुवार को अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन मनाया गया। जिसके दौरान रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अपना दल एस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस मनीष सिंह,जिलाध्यक्ष डॉ.नरेंद्र पटेल,आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से केक काटकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की 41 वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत पटेल रमाकांत सिंह मिंटू, राजेश पटेल खन्ना,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता पटेल, रीना पटेल,डॉ उमेश पटेल,कृष्णा पटेल, सुनीता पटेल, डॉ सुनीता पटेल, राजकुमार गौतम, राजेश वर्मा, वेद प्रकाश पटेल, राधेश्याम पटेल, राजकुमार गुप्ता,बेचू पटेल सहित अपना दल एस तथा भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment