रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया गया । जिसके दौरान बीए तृतीय वर्ष एवं बीएससी कृषि 5 सेमेस्टर के कुल 228 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा उपलब्ध कराए गए 228 स्मार्टफोन का डीजी शक्ति पोर्टल पर मैपिंग करने के उपरांत प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता एवं नोडल अधिकारी अजय कुमार वर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को एक सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और उसके लिए एक बैक कवर प्रदान किया गया। स्मार्टफोन पाने वाले छात्र-छात्राओं में चेहरे पर मुश्कान छा गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment