CM पर हमले की कोशिश,धरा गया युवक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

CM पर हमले की कोशिश,धरा गया युवक

                             

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने हमले की कोशिश की। मीडिया में घटना के विषय में बताया गया कि इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक करीब 50 कदम पैदल चलकर सुरक्षा को भेदते हुए सीएम नीतीश कुमार तक पहुंच गया और करीब जाकर हमले की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ भी की गई। युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह पहले भी अजीबोगरीब हरकत कर चुका है। एक बार वह घर की छत से भी कूद गया था। हिरासत में लिया गया युवक अबू मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला शंकर वर्मा उर्फ छोटू है। पूछताछ में पता चला कि वह डीजे संचालक है लेकिन यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने सीएम नीतीश कुमार को क्यों टारगेट किया।बता दें कि जब युवक को सुरक्षा बलों ने पकड़ा तो सीएम ने स्वयं अधिकारियों को युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि विक्षिप्त युवक की समस्या समझने की जरूरत है।इधर युवक शंकर उर्फ छोटू के परिजनों ने बताया कि छोटू मानसिक तौर पर बीमार है आरोपी युवक का तीन-चार सालों से इलाज कराया जा रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad