बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने हमले की कोशिश की। मीडिया में घटना के विषय में बताया गया कि इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक करीब 50 कदम पैदल चलकर सुरक्षा को भेदते हुए सीएम नीतीश कुमार तक पहुंच गया और करीब जाकर हमले की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ भी की गई। युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह पहले भी अजीबोगरीब हरकत कर चुका है। एक बार वह घर की छत से भी कूद गया था। हिरासत में लिया गया युवक अबू मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला शंकर वर्मा उर्फ छोटू है। पूछताछ में पता चला कि वह डीजे संचालक है लेकिन यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने सीएम नीतीश कुमार को क्यों टारगेट किया।बता दें कि जब युवक को सुरक्षा बलों ने पकड़ा तो सीएम ने स्वयं अधिकारियों को युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि विक्षिप्त युवक की समस्या समझने की जरूरत है।इधर युवक शंकर उर्फ छोटू के परिजनों ने बताया कि छोटू मानसिक तौर पर बीमार है आरोपी युवक का तीन-चार सालों से इलाज कराया जा रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment