आग लगने से CM दफ्तर में हड़कंप, जांच के आदेश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 3, 2022

आग लगने से CM दफ्तर में हड़कंप, जांच के आदेश

उत्तराखंड देहरादून सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर के भीतर आग लग जाने से हड़कंप मच गया।मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय मुख्यमंत्री कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दफ्तर के भीतर अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे, आग लगने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने के उपाय शुरू कर दिए।कुछ ही देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का हादसा हुआ है और किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब सचिवालय कार्यालय में  मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं अन्य अफसर मौजूद थे। मुख्य सचिव ने घटना के कारणों के जांच के आदेश दिए हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad