रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में जगतपुर पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स/रेंजर्स समागम सकुशल संपन्न हुआ। जिसके दौरान समागम के दूसरे दिन विभिन्न जनपदों तथा मंडलों से आए हुए प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में ओवराल प्रथम रोवर्स में जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर तथा द्वितीय स्थान बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव ने प्राप्त किया एवं रेंजर्स में प्रथम स्थान जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर ने एवं द्वितीय स्थान बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव ने प्राप्त किया।समागम के अंत में मुख्य अतिथि प्रो० आनंद कुमार त्यागी कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० के. के. सिंह समन्वय विश्वविद्यालय रोवर्स / रेंजर्स महात्मा गांधी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के संयोजक डॉ निलय कुमार प्राचार्य रहे। संचालन विनय प्रकाश शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य डॉ रमेश चंद ने दिया।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी के रूप में रोवर्स प्रभारी डॉ सुरेश सिंह एवं रेंजर प्रभारी डॉ अमिता श्रीवास्तव सहित वाराणसी मंडल एवं आजमगढ़ मंडल के हीरालाल यादव एवं विंध्याचल मंडल की रविंदर कौर सोखी रहे।
No comments:
Post a Comment