गाय, तुलसी ,गंगा, ब्राह्मण की सेवा करके हम भारत को करें प्रतिष्ठित- रुचि शुक्ला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 30, 2022

गाय, तुलसी ,गंगा, ब्राह्मण की सेवा करके हम भारत को करें प्रतिष्ठित- रुचि शुक्ला

                    

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- मानस प्रचार समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय राम कथा प्राचीन शिव धाम मंदिर दर्शन पर आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के विश्राम दिवस पर मानस विदुषी रुचि शुक्ला ने कहा कि गाय तुलसी गंगा ब्रिज ब्राह्मण की सेवा करके हम भारत को प्रतिष्ठित करें।हमारे यहां सनातन धर्म की परंपरा रही है कि गाय गंगा तुलसी को माता के रूप में हम लोग पूजन करते थे जिसका परिणाम था कि भारत खुशहाल और समृद्धशाली था। आज हम पूरे भारत को खुशहाल व समृद्धिशाली बनाने के लिए गांव गंगा तुलसी का पूजन करें। गाय की सेवा करें मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखे हमे अपनी संस्कृति को बचा कर रखना होगा और अपने बच्चों को उसको बताना होगा ताकि वह अपनी संस्कृति को जान सके ।शंकर जी भगवान राम के बाललीला का दर्शन करने गये तो वृद्ध ब्राह्मण का वेष धारण करके गये ।कौशल्या माता को जैसे  ही पता चला कि बाहर वृद्ध ब्राह्मण दर्शन को खडे है तुरन्त महल मे बुलवाया और काफी सेवा सत्कार किया। भगवान शिव ने कहा कि आपके वृद्ध ब्राह्मण सेवा भक्ति का परिणाम है कि आप के घर विश्व का पालनहार आया है ।जौनपुर से पधारे पं रामेश्वरानंद ने हनुमानजी के चरित्र की ब्याख्या किया। कथा के उपरांत राजेश कुमार सिंह ने श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया संचालन पं राकेश चंद्र पांण्डेय ने किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad