महिलाओं की सक्रिय भागदारी से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत - राकेश रौशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 1, 2022

महिलाओं की सक्रिय भागदारी से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत - राकेश रौशन

                   

चन्दौली चहनियां। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने सकलडीहा विधान सभा के सबसे आखिरी उत्तरी छोर मारूफपुर के मानव ख़िदमत फाउंडेशन की महिलाओं को आगामी 07 मार्च को मतदान करने और दूसरी महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। 

    इस अवसर पर स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि महिलाएं मतदान के प्रति निष्क्रिय रहती हैं। मतदान के दिन बहुएं और बुजुर्ग महिलाएं मतदान में रुचि नहीं लेती, जिससे जिले में महिलाओं का मतदान बहुत कम हो पाता है। उन्होंने कहा कि जब सभी महिलाएं मतदान में सक्रिय भागीदारी करेंगी, तभी महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। श्री रौशन ने आगे बतस्य की जिले में एक हजार पुरुषों के मुकाबले 858 महिलाओं का ही लिंगानुपात है, जो बहुत कम है।

     श्री रौशन ने आगे कहा कि जब महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे हैं तो फिर मतदान में पीछे क्यों? इस बात और उपस्थित सभी महिलाओं ने मतदान के दिन सभी काम छोड़कर पहले मतदान करने की बात कही। 

  श्री रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान हमारे जिले में 07 मार्च को होना है। यह वह दिन होता है, जब हम क्षेत्र के विकास के लिए अपने मनपसंद का जनप्रतिनिधि और सरकार चुनते हैं। इस लिए मतदान बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है। 

    मानव ख़िदमत फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़ ने कहा कि जिलाधिकारी संजीव सिंह जी के द्वारा इस बार जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और थर्ड जेंडर सहित समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। 

    श्री रौशन ने आगे बताया कि मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त होकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में नैतिक मतदान करके अपने संवैधानिक अधिकार का सदुयोग करें।  एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदान के लिए घर से निकलना जरूरी है।

      इस अवसर पर मानव ख़िदमत फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़, डॉ. नूरी अहमदी, विमला मौर्य, रेखा सिंह, अर्चना, कलावती, प्रियंका, गुड़िया, कमलेश चौबे, जेपी ओझा, टुनटुन, मनोज मौर्या, अलीशेर, बिन्दा राम आदि लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad